News India24 uk

No.1 News Portal of India

जौनसार बावर की लोक गायिका की मौत पर पूरे जौनसार बावर के कलाकारों में दुख की लहर

जौनसार बावर की उभरती लोक गायिका संजना राज ने देहरादून स्थित अपने किराये के घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। संजना की मौत पर जौनसार बावर के लोक कलाकारों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

कलाकारों ने मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।

जौनसार बावर की लोक गायिक संजना राज (25) पुत्री भीम सिंह ग्राम मलेथा साहिया देहरादून में किराये के कमरे में रहती थीं। वहीं से वह अपनी संगीत आदि की तैयारी करती थीं। जौनसारी में उन्होंने कई गीतों को अपनी मधुर आवाज देकर गायकी के क्षेत्र में नाम कमाया है। उन्हें भविष्य की बड़ी कलाकारों में शुमार किया जाने लगा था। उभरती लोक गायिका की मौत से जौनसार बावर के कलाकार स्तब्ध हैं। कलाकारों ने संजना राज की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। लोक गायक और कलाकार नंदलाल भारती, शांति वर्मा, अंज्जू तोमर, रेखा खन्न, अतर शाह, सुभाष भाटी, सचिन वर्मा, भजनदास, किशन निराला, ममता आर्य, सीताराम शर्मा, धर्मेंद्र परासर, सन्नी दयाल आदि लोक गायकों व कलाकारों ने गायिक संजना राज की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।उन्होंने मृत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

लाइफस्टाइल

error: Content is protected !!