सहसपुर : धर्मावाला पुलिस ने नशा मुक्त अभियान के तहत पुलिस टीम ने 26 अगस्त की शाम को चेकिंग के दौरान से एक अभियुक्त को 05.42 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है ।मामले में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।
धर्मावाला चौकी प्रभारी रजनीश कुमार सैनी के द्वारा बताया गया कि पुलिस के आला अधिकारियों के निर्देश अनुसार नशे की रोकथाम के लिए थाना चौकी क्षेत्र में पुलिस चेकिंग अभियान चलाए हुए है आवैध रूप से नशे की बिक्री और खरीद फरोख्त करने वालों को चिन्हित कर कार्यवाही की जा रही है पुलिस टीम द्वारा दिनांक 26 अगस्त की शाम के समय टिमली गांव धर्मावाला सहसपुर से एक अभियुक्त राजुल पुत्र अयूब निवासी टीमली थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 32 वर्ष को 5.42 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 8/ 21 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।पुलिस टीम में धर्मावाला पुलिस चौकी प्रभारी रजनीश कुमार सैनी,का0 यशपाल शामिल रहे।