विकासनगर-हरबर्टपुर पुलिस चौकी प्रभारी वैभव गुप्ता के द्वारा बताया गया कि पुलिस टीम क्षेत्र में नशे के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही करते हुए आज हर्बटपुर पुलिस आवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम के खिलाफ अभियान के दौरान जगह जगह तलाशी अभियान चलाये हुए थी दौराने चैकिंग शाम के 7.30 बजे के करीब पोंटा रोड पर दो यूवक खड़े पाए गए जिसमें से एक यूवक पुलिस को देख कर भागने की कोशिश करने लगा पुलिस टीम ने शक होने पर तुरंत उसे घेर घोटकर पकड़ लिया जिसकी तलाशी लेने पर 10.03 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त की पहचान अरशद पुत्र जकाउल्लाह निवासी ढकरानी उम्र 34 वर्ष के रूप में हुई।
चौकी प्रभारी वैभव गुप्ता के द्वारा बताया गया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके पास से बरामद 10.03 ग्राम आवैध स्मैक, प्रयोग में लाई जा रही मोटरसाइकिल UK07AL9066 और इलेक्ट्रॉनिक तुला को अपने कब्जे में लेकर अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अभियुक्त तथा माल को शनिवार को स समय मा0 न्यायालय में पेश किया जाएगा और अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।पुलिस टीम में उ0नि0 वैभव गुप्ता चौकी प्रभारी हरबर्टपुर,का0 अमित, का0 प्रवीण और का0 रजनीश शामिल रहे।