देहरादून-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य सरकार ऐसा मजबूत भू कानून बनाने जा रही है, जो राज्य के निवेश और विकास को बाधित किए बगैर भूमि के दुरुपयोग पर अंकुश लगाएगा।बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री भू कानून समिति की रिपोर्ट पर विस्तृत चर्चा की। सचिव राजस्व सचिन कुर्वे ने समिति की रिपोर्ट को प्रस्तुत किया। समिति के अध्यक्ष सुभाष कुमार ने 23 प्रमुख सिफारिशों को सिलसिलेवार रखा।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, चर्चा के दौरान कोई निर्णय नहीं लिया गया, लेकिन मुख्यमंत्री ने भू कानून पर अपनी सरकार की नीति को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने जन अकांक्षाओं के आधार पर भू कानून समिति का गठन किया। समिति ने गहन अध्ययन और हितधारकों से सुझाव और चर्चा के बाद सिफारिशें तय की।
रिपोर्ट सरकार को प्राप्त हो चुकी है। बैठक में राज्य सरकार के उच्चाधिकारियों के अलावा समिति के सदस्य अजेंद्र अजय व अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। संभावना जताई जा रही है कि प्रदेश सरकार समिति की सिफारिशों को शुक्रवार को होने वाली मंत्रिमंडल की बैठक में रख सकती है।