कोविड कर्फ्यू में लापरवाही बरतना आराघर चौकी इंचार्ज जैनेंद्र राणा को भारी पड़ गया। एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने उन्हें लाइन हाजिर कर दिया है। जानकारी के अनुसार एसएसपी सोमवार देर रात शहर में कोविड कर्फ्यू के दौरान निरीक्षण पर निकले थे। इस दौरान आराघर चौक में सही ढंग से वाहनों की चेकिंग नहीं की जा रही थी। इस पर उन्होंने कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए। मंगलवार सुबह एसएसपी निरीक्षण के बाद जब आराघर चौकी के नजदीक पहुंचे तो चौकी इंचार्ज ड्यूटी पर नहीं मिले, वहीं वाहनों की सही से चेकिंग भी नहीं की जा रही थी। निर्देश देने के बावजूद भी ड्यूटी को गंभीरता से नहीं लेने पर एसएसपी ने कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए। एसएसपी ने बताया कि कोविड कर्फ्यू को लेकर सभी थाना और चौकी प्रभारियों को गंभीरता बरतने के आदेश दिए गए हैं। पूर्व में चेतावनी देने के बाद भी चौकी प्रभारी की ओर से ड्यूटी में लापरवाही बरती गई।