विकासनगर- हरबर्टपुर पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ किया एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार मुकदमा दर्ज कर की जा रही आगे की कार्यवाही।
चौकी प्रभारी वैभव गुप्ता के द्वारा बताया गया कि पुलिस चौकी टीम आज दिनांक 9 सितंबर की शाम को महक ढाबे के सामने ढालीपुर से चेकिंग के दौरान अमित कश्यप पुत्र किशनलाल निवासी ढालीपुर थाना विकासनगर उम्र 34 वर्ष को संदिग्ध दिखने पर उसकी तलाशी ली हुई तो उसके कब्जे से 6.18 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। अभियुक्त अमित कश्यप को गिरफ्तार कर व बरामद स्मैक को कब्जे में लेकर अभियुक्त अमित कश्यप के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की गई और अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जुटाई गई तो पता चला कि अभियुक्त पूर्व में भी मु0अ0सँ0- 99/22 धारा 8/21/60 NDPS ACT थाना सहसपुर (16.32 ग्राम) के जुर्म में जेल की हवा खा चुका है। अभियुक्त तथा बरामद हुए आवैध स्मैक को कल दिनांक 10 सितंबर को मा0 न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पुलिस टीम में उ0नि0 वैभव गुप्ता, चौकी प्रभारी हरबर्टपुर,का0 614 ना0पु0 अमित,का0 356 नापु रजनीश शामिल रहे ।