सहसपुर-धर्मावाला पुलिस ने दो स्मैक तस्कर को 15.12 ग्राम स्मैक और ₹12500 नगद और एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है।
धर्मावाला चौकी प्रभारी भरत सिंह रावत के द्वारा बताया गया कि दिनांक 6 अक्टूबर को धर्मावाला चौक से टिमली रोड पर जिला पंचायत चेक पोस्ट से कुछ दूरी पर चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक पुलिस चेकिंग को देखकर वापस भागने की कोशिश करने लगे तो पुलिस के द्वारा उन्हें घेर घोटकर पकड़ा गया और पूछताछ की गई तो अभियुक्तों ने अपने नाम राहुल लखेरा पुत्र गौतम ल खेड़ा निवासी जमुनीपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 31 वर्ष और परितोष कुमार पुत्र संतोष कुमार निवासी जमनीपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून उम्र 32 वर्ष बताया जब पुलिस टीम के द्वारा सभी अभियुक्तों की तलाशी ली गई तो अभियुक्तों के पास से 15.12 ग्राम आवैध स्मैक और स्मैक बेचकर कमाए गए 12500 रुपए नगद साथ ही एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद हुआ।
चौकी प्रभारी भरत सिंह रावत के द्वारा बताया गया कि पुलिस ने 15.12 ग्राम अवैध स्मैक,स्मैक बेचकर कमाए गए ₹12500, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और तस्करी में उपयोग की जा रही स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को जप्त कर पुलिस ने अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अभियुक्तों के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 8/21/60/27A एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया । चौकी प्रभारी राजेश कुमार सैनी के द्वारा बताया गया कि अभियुक्त विपिन के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 8/ 21 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अभियुक्तों के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक भरत सिंह रावत चौकी प्रभारी धर्मा वाला,कॉन्स्टेबल रामगोपाल,कांस्टेबल मनोज भारती, कॉन्स्टेबल भरत वीर शामिल रहे।