News India24 uk

No.1 News Portal of India

विकासनगर पुलिस ने किया मात्र 6 घंटे के अंदर हत्या का खुलासा

देहरादून: विकासनगर रसूलपुर क्षेत्र में चोरी करने आये एक नशेड़ी युवक ने चौकीदार को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्यारे को तीन घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की गिरफ्त में आया हत्यारोपी सुल्तान पुत्र गुलजार नशे की लत को पूरा करने के लिए पहले भी कई अपराधों में जेल जा चुका है. 22 वर्षीय हत्यारोपी सुल्तान थाना विकासनगर अंबाड़ी इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से कत्ल करने का डंडा, खून से लथपथ सने हुए कपड़े, जूते और चौकीदार से लूटे गए 1250 रुपये बरामद हुए हैं।

क्या था घटनाक्रम:पुलिस जांच-पड़ताल के अनुसार ड्रग्स का आदी हत्यारा सुल्तान देर रात लगभग ढाई बजे विकासनगर क्षेत्र के अंतर्गत कैनाल रोड बसंतपुर स्थित एक वर्कशॉप चोरी करने पहुंचा. तब मोटर गैराज के बाहर 75 वर्षीय बुजुर्ग राजकुमार चौकीदार ने उसे धर दबोचने का प्रयास किया. मगर हत्यारे सुल्तान ने चौकीदार के ही पास में पड़े डंडे से उसके सिर पर जबरदस्त प्रहार किया।

जिसके बाद उसे पीट पीटकर बेरहमी से मार डाला. इतना ही नहीं पुलिस खुलासे के मुताबिक आरोपी सुल्तान ने चौकीदार राजकुमार को मौत के घाट उतारने के बाद उसकी जेब से 1250 रुपये भी लूटे। जिसके बाद वौ मौके से फरार हो गया।

हत्यारे के भाई इलाके का हिस्ट्रीशीटर:देहरादून पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग चौकीदार की बेरहमी से हत्या करने वाले आरोपी सुल्तान का भाई हैदर विकासनगर क्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर है. जिसके खिलाफ 8 से अधिक संगीन मुकदमे पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज हैं।

पुलिस टीम में
1. श्री शंकर सिंह बिष्ट प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकास नगर देहरादून ।
2. श्री दीपक मैठाणी वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली विकास नगर देहरादून ।
3. उ0नि0 किशन देवरानी चौकी प्रभारी बाजार थाना विकास नगर देहरादून ।
4. उ0नि0 अर्जुन गुसाईं चौकी प्रभारी डाकपत्थर थाना विकास नगर देहरादून ।
5. उ0नि0 दीनदयाल सिंह,चौकी प्रभारी, कुल्हाल थाना विकासनगर
6. कानि0 सचिन चौकी बाजार, कां0 त्रेपन सिंह , कां0 मोनू कुमार, कां0 इकरार, कां0 विकास त्यागी, कां0 सोहन लाल, कानि0 अनिल सालार चौकी बाजार ।
02- सर्विलांस टीम
01- उ0नि0मुकेश डिमरी एसओजी
02- कानि0 जितेन्द्र एसओजी
03- कानि0 नवीन कोहली एसओजी शामिल रहे।

error: Content is protected !!