देहरादून: भवन कर जमा ना करने वाले करीब 10 हजार लोगों को नगर निगम ने चिन्हित किया है. अब तक जिनका भवन कर नहीं आया है उनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी. ऐसे भवनों को सूचीबद्ध करते हुए नोटिस भेजने की कार्रवाई की जा रही है. सॉफ्टवेयर के माध्यम सें एसएमएस भी भेजे जा रहे हैं. ऐसे में सम्पत्ति स्वामियों को अपना सेल्फ असेसमेंट फार्म भरे जाने के लिए अंतिम अवसर दिया जा रहा है. उसके बाद ऐसी सम्पत्तियों की सूचना शून्य मानते हुए चार गुना तक जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी.
वर्तमान में नगर निगम सीमान्तर्गत स्थित सम्पत्तियों का भवन कर सेल्फ असेसमेंट के माध्यम से जमा कराया जा रहा है. लेकिन सम्पत्ति स्वामियों द्वारा अपने भवनों का सेल्फ असेसमेंट कर फार्म नगर निगम कार्यालय में जमा नहीं कराया गया है. नगर निगम द्वारा 8 वार्डों में कुल 9433 ऐसे भवन चिन्हित किए गए हैं, जिनके द्वारा अपने भवन कर संबंधी डिटेल नगर निगम कार्यालय में जमा नहीं कराई गई है. नगर निगम द्वारा अन्य वार्डों में भी भवन चिन्हित किये जाने की कार्रवाई गतिमान है।
नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बताया कि नगर निगम द्वारा सम्पत्तियों का भवन कर और सेल्फ असेसमेंट ऑनलाइन जमा करने की सुविधा प्रदान की गयी है. नए भवन कर दाताओं द्वारा अब अपनी सम्पत्तियों का सेल्फ असेसमेंट ऑनलाइन भरने के बाद भवन कर का बिल भी प्राप्त किया जा सकता है. सम्पत्ति स्वामियों द्वारा अपने भवन कर के बिल को ऑनलाइन घर बैठकर देखते हुए अपने टैक्स का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिग और क्यूआर कोड से किया जा सकता है. साथ ही नगर निगम में पीओएस के माध्यम से भी भवन कर का भुगतान किया जा सकेगा. भुगतान की रसीद भी ऑनलाइन प्राप्त हो जाएगी. सम्पत्ति स्वामी और सेल्फ अससेमेंट की डिटेल और टैक्स nagarnigamdehradun.com पर जमा कर सकते हैं।