विकासनगर तहसील क्षेत्र में भू माफियाओं का एक बहुत बड़ा गिरोह सक्रिय है।कृषि भूमि को किस तरह से अवैध प्लाटिंग कर कंक्रीट के जंगल में बदला जा रहा है, इसकी बानगी देखनी है तो विकासनगर तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में देखा जा सकता है। यहां तमाम ग्रामीणों क्षेत्रों में भू माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से बिना स्वीकृति के कृषि भूमि के साथ-साथ ग्राम समाज की भूमि पर आवैध प्लाटिंग की जा रही है।
विकासनगर तहसील का कुंजा ग्रांट गांव में भू माफियाओं के द्वारा बिना स्वीकृति के हाईटेंशन की लाइन के नीचे कृषि भूमि के साथ ग्राम समाज की भूमि पर सभी नियमों और मानकों को ताक पर रखकर आवैध प्लाटिंग का कार्य बेखौफ होकर धड़ल्ले से किया जा रहा है जहां आम आदमी को दो कमरे बनाने के लिए भी कहीं तरह की सरकारी विभागों की अनुमति लेनी पड़ती है वही भू माफियाओं को ना किसी सरकारी नियम कानून की परवाह है और न किसी शासन-प्रशासन भय क्षेत्र में धड़ल्ले से आम के बागों को काटकर और कृषि भूमि के साथ ग्राम समाज की भूमि को कब्जा कर अवैध प्लाटिंग का कार्य लगातार जारी है।जमीनों के दाम आसमान छूने के साथ ही अवैध प्लाटिंग का काम तेजी से फल फूल रहा है।दरअसल पर्वतीय क्षेत्रों से तेजी से पलायन होकर लोगों ने मैदानी इलाको की ओर रूख किया है। ऐसे में राजधानी के इन इलाको में अवैध प्लाटिंग होने लगी है। अवैध प्लाटिंग के लिए बाग बगीचों का भी सफाया किया जा रहा है। अवैध प्लाटिंग करने वाले बेखोफ होकर भूखंडों को बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं।
तहसील प्रशासन और जिला प्रशासन के द्वारा लगातार अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है कई जगह अवैध प्लाटिंग और अवैध निर्माण कार्यों को ध्वस्त भी किया गया है फिर भी भू माफियाओं के हौसले बुलंदी की चरम सीमा पर हैं विकासनगर तहसीलदार के द्वारा कहा गया है कि ग्राम समाज की भूमि पर किसी भी तरह के अवैध निर्माण कार्य को ध्वस्त किया जाएगा और कृषि भूमि पर अवैध निर्माण के संबंध में MDDA को सूचना दी जाएगी।
No.1 News Portal of India