विकासनगर: कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ढकरानी गांव में रास्ता बाधित कर रही गाड़ी हटाने की बात कहने पर तीन युवकों पर जानलेवा हमला कर एक युवक का फोड डाला सिर।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ढकरानी गांव के तीन युवक हसन दीन,सहबान और राशिद 4 दिसंबर की रात्रि अपने किसी व्यवसायिक काम को कर अपने घर लौट रहे थे तभी रास्ते में बड़ी मस्जिद चौक पर नवाब नामक व्यक्ति अपने साथियों साहिल जीशान और भूरा के साथ रास्ता बाधित कर खड़ा गपशप कर रहा था गाड़ी रास्ते से हटाने की बात सुनकर नवाब ने अपने साथियों के साथ मिलकर लोहे की रॉड और लोहे के पंच से तीनों पर जानलेवा हमला कर दिया तीनों युवकों ने भागकर अपनी जान बचाई जिसमें तीनों को गंभीर चोटें आई हैं सेहवान नामक व्यक्ति का सर पर लोहे की रॉड लगने से सर फूट गया और हसनदीन के सर पर भी कयी टांके लगे हैं तीनों के जिस्म पर लोहे की रॉड से मारने के निशान साफ दिखाई पड़ते हैं। इस संबंध में पीड़ितों के द्वारा कोतवाली विकासनगर में तहरीर के माध्यम से सूचना दी गई है बताया जा रहा है सेहबान नामक युवक की सर पर चोट लगने से दिमागी हालत भी ठीक नहीं है।
वही विकासनगर कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने कहा कि उक्त प्रकरण पर जांच कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है और क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गुंडई को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जो भी क्षेत्र का माहौल खराब करने की कोशिश करेगा उसको बख्शा नहीं जाएगा।