विकासनगर-खनन पट्टों से लगातार शिकायत मिल रही थी कि सूर्य उदय से पहले और सूर्य अस्त के बाद भी जारी रहता है खनन कार्य लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए विकास नगर पुलिस ने खनन पट्टों के निकासी द्वार पर शाम 6:00 बजे ताले लगा दिए गए जिससे कि सूर्य उदय से पहले और सूर्य अस्त के बाद खनन से भरे वाहनो की आवाजाही ना हो सके।
विकासनगर कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने सभी बीट इंचार्ज को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि सूर्य उदय से पहले और सूर्यास्त के बाद किसी प्रकार की खनन पट्टों से खनन कार्य ना हो इसके लिए सख्ती बरती जाए। खनन पट्टों के निकासी द्वार पर सूर्य अस्त के बाद तालाबंदी कर दी जाए।