News India24 uk

No.1 News Portal of India

बड़ी खबर:सीएम धामी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक

देहरादून: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कोविड-19 की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ उत्तराखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉ. राजेश कुमार, मुख्य सचिव एसएस संधु, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अशोक कुमार मौजूद रहे.

गौरतलब है कि चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर दुनिया को डरना शुरू कर दिया है. वहीं, भारत सरकार कोरोना का लेकर एहतियात बरत रही है. क्योंकि चीन में मिला कोरोना का नया वैरिएंट BF7 (Variant BF7) के 4 मरीज भारत में मिले हैं. जिससे भारत में भी हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए उत्तराखंड सरकार भी नई एसओपी जारी करने पर विचार कर रही है. वहीं, पूरे मामले में सीएम धामी ने कहा है कि हमने कोविड-19 से निपटने के लिए भारत सरकार के सभी दिशा-निर्देशों का पालन करेंगे.

वहीं, स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि भारत सरकार भी चीन में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर नजर बनाए हुए है, जिसको देखकर वह जल्दी अपनी गाइडलाइन देगी. उसके बाद उत्तराखंड सरकार भी कोरोना की नई गाइडलाइन जारी करेगा.

वहीं, गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कोरोना की आंशका को देखते हुए इससे जुड़ी तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक भी करेंगे. इसके अलावा कोविड से दिल्ली में होने वाली मौत के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज आपात बैठक बुलाई है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शाम चार बजे समीक्षा बैठक करेंगे.

error: Content is protected !!