राज्य अतिथि गृह एनेक्सी पहुंचकर कारगी ग्रांड स्थानीय निवासियों ने उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी जी को पुष्पमाला पहनाकर हृदय से अभिनंदन किया। आपको बता दें राजधानी स्थित कारगी ग्रांड के रहने वाले लोग विगत कुछ लंबे समय से परेशान चल रहे थे। कुछ कथित भूमाफिया तरह के लोग सचिवालय आवास समिति के नाम से एक प्लॉटिंग कर वहां स्थापित कब्रिस्तान को खुद बुर्द कर असंवैधानिक रूप से विभाग और सरकार के साथ मिलीभगत कर रस्ता बनाने का प्रयास कर रहे थे जिसको लेकर स्थानीय लोग लंबे समय से विरोध करते चले आ रहे थे। जिस पर उन्होंने सभी जगह मदद की गुहार लगाई जब वह उत्तराखंड क्रांति दल के पास आए तब उत्तराखंड क्रांति दल के अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने उनकी परेशानी को समझते हुए। समाज हित में स्थानीय लोगों की मदद करने का फैसला किया जिसके बाद उक्रांद द्वारा कारगी ग्रांट के लोगो के साथ गाँधी पार्क पर धरना किया था। जिसके बाद केंद्रीय प्रवक्ता अनुपम खत्री ने एमडीडीए को ज्ञापन दिया। जिसके बाद एमडीडीए उपाध्यक्षा से मिलकर सम्बंधित कब्रिस्तान के सभी साक्ष्य दिखाए। जिसके बाद एमडीडीए द्वारा पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही ना करने और कब्रिस्तान के साथ किसी भी प्रकार की छेड़ाखानी न करने का आश्वासन एमडीडीए की उपाध्यक्षा सोनिका (आईएएस) द्वारा दिया गया। केंद्रीय अध्यक्ष काशी ऐरी जी को अभिनन्दन करने कारगी ग्रांट की समाजसेविका गुलिस्ता खानम के साथ इस्लाम, नाजिया, अरशद, आफताब, शहज़ादी, शाइन मलिक उर्फ़ कविता .व इनाम आदि मौजूद रहे।
काशी सिंह ऐरी का कारगी ग्रांट के लोगो ने जताया आभार
