News India24 uk

No.1 News Portal of India

पुलिस ने किया दस हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार

ऋषिकेश: रायवाला थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के फरार चल रहे दस हजार के इनामी सदस्य को मोतीचूर फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 9.80 ग्राम स्मैक भी बरामद की है. आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.

रायवाला थाना अध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि 2 सितंबर 2022 को हरिपुर कला क्षेत्र से दो दोपहिया वाहन चोरी हो गए थे. मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया था. तभी से उनका एक साथी सदस्य फरार चल रहा था. फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी देहरादून की ओर से 10 हजार का इनाम रखा गया था.

पुलिस ने अब फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी का नाम अंकित पाल है. वह शामली मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.अंकित पाल चोरी के मामले में पहले भी कई बार जेल की हवा खा चुका है. पूछताछ के दौरान अंकित पाल ने वाहन चोरी के साथ स्मैक तस्करी करने का जुर्म भी पुलिस के सामने कबूल किया है. आरोपी पर एनडीपीएस की धारा में भी मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

पूछताछ में अंकित पाल ने बताया कि वह हरिद्वार रेलवे स्टेशन के निकट से स्मैक सस्ते दामों में खरीद कर लाता था. देहरादून की ओर वह यह स्मैक पर्यटकों और स्कूल के छात्रों को बेचता था. आज भी वो इसी काम को अंजाम देने जा रहा था कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहित निवासी देवबंद और उदेश पाल निवासी मुजफ्फरनगर के रूप में हुई थी. दोनों आरोपी जेल में हैं.

error: Content is protected !!