सहसपुर: नशे के विरुद्ध नशा बिक्री एवं रोकथाम के अभियान में धर्मा वालापुलिस ने एक तस्कर को 565 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर किया मुकदमा पंजीकृत।
धर्मावाला पुलिस चौकी इंचार्ज भरत सिंह रावत ने बताया कि 27 दिसंबर की शाम को सहारनपुर रोड जिला पंचायत बैरियर से आगे चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस चेकिंग को देखकर वापस भागने की कोशिश करने लगा जिस को पुलिस द्वारा घेर घोटकर पकड़ा गया तलाशी देने पर अभियुक्त के पास से 565 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई जिसकी कीमत ₹56500 आंकी गई।पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम शाहरुख पुत्र मुमताज निवासी छरबा थाना सहसपुर उम्र 23 वर्ष पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। चौकी प्रभारी भरत सिंह रावत के द्वारा बताया गया कि अभियुक्त के बारे में अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस टीम में उप निरीक्षक भरत सिंह रावत चौकी प्रभारी धर्मावाला, कॉन्स्टेबल नीरज, कॉन्स्टेबल भारत वीर शामिल रहे।