उत्तरकाशी-मामला पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल का है उन्होंने एक पत्र लोक निर्माण विभाग में बाढ़ भूस्खलन के कार्यों के लिए आगणन बनाने के लिए पत्र दिया था.
विधायक ने बताया कि इस पत्र का पत्रांक संख्या 097171 है जो विभाग में रिसीव हो गया था. उन्होंने बताया कि यह पत्र एक विभाग से लीक करके उनके हस्ताक्षर स्कैन करके फर्जी पत्र जारी किया गया जो मुख्यमंत्री को सम्बोधित है. उक्त षडयन्त्रकारी, असामाजिक तत्वों द्वारा उनकी छवि को धूमिल करने और बदनाम करवाने की कोशिश की जा रही है.
उन्होंने ने कहा कि विभागीय कर्मचारियों ने गायब कर पुरोला से जखोला तक अतिक्रमण हटाने के नाम पर विधायक दुर्गेश्वर लाल की हस्ताक्षर स्कैन कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को कार्रवाई हेतु भेजा गया. पुरोला विधायक को जब इस फर्जी शिकायत पत्र की भनक लगी तो उन्होंने जिलाधिकारी उत्तरकाशी एवं उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक देहरादून को शिकायत की.
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने एसपी उत्तरकाशी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. विधायक ने महानिदेशक को जारी पत्र में लिखा है. कि उनकी छवि धूमिल करने वह कूट रचित हस्ताक्षर करने में लोक निर्माण विभाग पुरोला की भूमिका संदेह के घेरे में है.