सहसपुर: थाना पुलिस ने 2 साल से फरार चल रहा एक दस हजार का इनामी घोषित बाइक चोर अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर संदीप नेगी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि डी जी पी उत्तराखंड के द्वारा वंचित और इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत बाइक चोरी के मामले में 2 साल से फरार चल रहा अभियुक्त इसरान पुत्र ताहिर निवासी दभेडा कलां थाना चिलकाना जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश जिस पर पुलिस द्वारा दस हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया था को सहसपुर सहसपुर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर हरबर्टपुर से गिरफ्तार किया और बताया कि चलाए जा रहे हैं मिशन के तहत उच्च अधिकारियों के द्वारा सहसपुर थाना पुलिस को इनामी और वंचित चल रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का मिशन दिया गया था जिसमें सहसपुर थाना पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है शेष बचा एक वांछित अभियुक्त भी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा और पुलिस अधिकारी संदीप नेगी ने पुलिस टीम की भूरी भूरी प्रशंसा की और बधाई दी।
पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष गिरीश नेगी, उप निरीक्षक ओमवीर सिंह, कॉन्स्टेबल मुकेश पुरी, नवीन कुमार, रिंकेश कुमार,अमरिंदर सिंह, रंजीत सिंह शामिल रहे।