विकासनगर-तहसील विकासनगर क्षेत्र अंतर्गत कुंजा मटक माजरी क्षेत्र यमुना नदी से लगे होने के कारण यहां अवैध खनन की हो गतिविधियां तेज है जिस पर संबंधित विभाग का ध्यान ही नहीं जाता। यहां पर खनन माफियाओं ने अपने अपने अवैध खनन सामग्री के भंडारण खोल रखे हैं।
आपको बता दें कि कुंजा मटक माजरी क्षेत्र यमुना के पास लगता है जहां से खनन माफिया दिन-रात अपने ट्रैक्टर ट्रॉलीयों के माध्यम से अवैध रूप से खनन कर कुंजा स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान के पीछे अवैध रूप से बनाए गए भंडारण पर एकत्रित करते रहते हैं जिसको रात्रि के समय डंपरों में भरकर बेच दिया जाता है जिससे सरकार को रोजाना लाखों रुपए की राजस्व की हानि पहुंचा कर खनन माफिया अपनी चांदीपुट रहा है। खनन माफिया इतना शातिर है कि जब उसके ट्रैक्टर ट्रॉली यमुना नदी में अवैध खनन करते हैं तो उक्त खनन माफिया के फील्डर हर उस रास्ते पर खड़े हो जाते हैं जहां से प्रशासन या संबंधित विभाग के कर्मचारी यमुना नदी में अवैध खनन कर रहे लोगों पर कार्यवाही करने जाते हैं जिससे उक्त खनन माफिया के फील्डर तुरंत अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर ट्रॉलीयों को फोन के माध्यम से सूचित कर देते हैं और ड्राइवर ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर हिमाचल की सीमा में भाग खड़े होते हैं।
खनन माफिया कुंजा स्थित शराब की दुकान के पीछे अपने अवैध खनन भंडारण पर अवैध रूप से खनन सामग्री को इकट्ठा करता है प्रशासन को चाहिए कि उक्त अवैध भंडारण पर कार्यवाही करते हुए खनन सामग्री को सीज किया जाए और प्लॉट स्वामी पर मुकदमा दर्ज किया जाए जिससे कि आइंदा के लिए इस तरह से सरकारी राजस्व में चूना लगाकर अवैध कार्यों को अंजाम देने की कोई हिमाकत ना कर सके।
वही इस संबंध में जब विकासनगर तहसीलदार चमन सिंह से बात की गई तो उनके द्वारा कहा गया कि जल्द ही उक्त जगह का मौका मुआयना किया जाएगा और आगे की नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।