सहसपुर: सभावाला पुलिस के द्वारा नशे के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक अभियुक्त को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर किया मुकदमा पंजीकृत।
चौकी प्रभारी रजनीश सैनी के द्वारा बताया गया कि सभावाला चौकी क्षेत्र में आकस्मिक चेकिंग के दौरान आमिर खान पुत्र मेंहदी हसन निवासी ग्राम खुशहालपुर सहसपुर उम्र 33 वर्ष को 210 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई जिसकी कीमत लगभग 10000 रुपए आंकी गई। चौकी प्रभारी रजनीश कुमार सैनी के द्वारा बताया गया कि अभियुक्त के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 8/20/27 एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त को माननीयन्यायालय पेश किया गया।
पुलिस टीम में कार्रवाई करने वाले उपनिरीक्षक रजनीश सैनी चौकी प्रभारी सभावाला, हेड कॉन्स्टेबल नीरज शुक्ला, कॉन्स्टेबल दीपक,कांस्टेबल विपिन कुमार शामिल रहे।