उत्तराखंड-मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 20, 21 और 22 जनवरी को राज्य के पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों अच्छी बर्फबारी का अनुमान है। पहाड़ों में खासकर उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले ज्यादा प्रभावित रहेंगे।
20 जनवरी को मैदानी इलाकों में भी बारिश होने की संभावना है। हालांकि 21 और 22 जनवरी को मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। हालांकि मौसम विभाग ने अभी कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। 23 जनवरी को तीन हजार से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं। राज्य के 2500 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों की बात करें तो मसूरी, चकराता, टिहरी के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। चारधाम, औली, हर्षिल, धनोल्टी समेत अन्य जगहों पर भी बर्फबारी के आसार बन रहे हैं। मौसम निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, 24 और 25 को प्रदेश में बारिश में तेजी आ सकती है। देहरादून में शुक्रवार को बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। गुरुवार को दून में दिनभर बादल छाए रहे। इससे मौसम काफी ठंडा रहा। अधिकतम 17.8 और न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस रहा। मसूरी में अधिकतम तापमान 12.4 और न्यूनतम 4 डिग्री सेल्सियस रहा।