News India24 uk

No.1 News Portal of India

यूपीएससी एग्जाम: पटवारी भर्ती परीक्षा और पीसीएस मेन परीक्षा की घोषित की नई तारीख, कड़ी सुरक्षा में बन रहे प्रश्न बैंक

देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने आगामी परीक्षाओं को लेकर कुछ नए फैसले लिए हैं. दरअसल आयोग पटवारी पेपर लीक मामले के बाद से ही खासा चौकन्ना दिखाई दे रहा है. अब विभिन्न आगामी परीक्षाओं को लेकर आयोग सख्ती के साथ कुछ नए फैसले लेता हुआ भी दिख रहा है. इसी के तहत आयोग ने कुछ नए बदलाव भी किए हैं.

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने लिए नए फैसले: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर राकेश कुमार ने आगामी परीक्षाओं को लेकर आयोग द्वारा लिए गए नए फैसलों की जानकारी दी. इस दौरान राकेश कुमार ने बताया कि आयोग की आगामी परीक्षाओं की शुचिता एवं गोपनीयता के दृष्टिगत कुछ खास कदम उठाए जा रहे हैं. इसके तहत आगामी समस्त परीक्षाओं को सम्पन्न कराने हेतु नई टीम तैनात की गई है.

नए प्रश्न बैंक के साथ ये रहीं परीक्षाओं की नई तारीख: परिसर में पुलिस-इंटेलीजेंस विभाग द्वारा स्थापित की गई कड़ी सुरक्षा के बीच उक्त टीम द्वारा नये सिरे से प्रश्न बैंक तैयार कराये जा रहे हैं. इस आधार पर निर्मित प्रश्न-पत्रों के अनुसार ही पटवारी-लेखपाल परीक्षा- 2022 को 12 फरवरी, 2023 पीसीएस मुख्य परीक्षा -2021 को दिनांक 23 से 26 फरवरी, 2023 एवं वन आरक्षी परीक्षा- 2022 को दिनांक 09 अप्रैल, 2023 को आयोजित किया जाएगा.

एक सप्ताह में तैयार हो जाएगी हर परीक्षा की आंतरिक जांच रिपोर्ट: उधर वर्तमान में गतिमान सभी चयन परीक्षाओं के सम्बन्ध में हर पहलू को ध्यान में रखते हुए परीक्षावार विस्तृत आन्तरिक जांच रिपोर्ट तैयार कर एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत किये जाने को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को आदेशित कर दिया गया है. आयोग द्वारा उक्त आन्तरिक रिपोर्ट तथा पुलिस आख्या के आधार पर सभी विचार विमर्श करके आगे का निर्णय लिया जाएगा.

error: Content is protected !!