विकासनगर: जहां कोरोना संक्रमण जैसी महामारी को फैलने से रोकने के लिए जिलाधिकारी व सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी की गई है जिसमें एक यह भी एक आदेश है कि प्रदेश में शराब की दुकानें दोपहर 2:00 बजे पूर्ण रुप से बंद की जाएंगी तो वही पछवा दून क्षेत्र के शराब दुकानदार लगातार जिला अधिकारी के आदेशों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें कि कुल्हाल क्षेत्र के अंतर्गत कुंजा ग्रंट मैं शराब दुकानदार दोपहर 2:00 बजे के बाद भी बाकायदा दुकान का शटर उठाकर शराब बेचता है जब दुकान के सेल्समैन से बात की गई तो जो बिना मास्क पहने शराब बेच रहा था उसने धौंष देते हुए कहा कि दुकान के मालिक के चाचा आबकारी विभाग में बड़े अधिकारी हैं उन्होंने कह रखा है कि तुम्हें डरने की कोई आवश्यकता नहीं है खुलेआम शराब बेचों अगर कोई बात होगी तो मैं संभाल लूंगा।
खैर यह बात वाजिब भी है जब सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का कोरोना गाइडलाइन या कोई भी आदेश लगता है सिर्फ आम जनता पर ही लागू होते हैं क्योंकि पूर्व में भी हमने सहसपुर में शराब की दुकान की खबर प्रकाशित की थी जिसमें शराब दुकानदार दोपहर 3:00 बजे के करीब बाकायदा अपनी शराब की दुकान के बाजू में बनी कैंटीन में बिठाकर शराब पीलवा रहा था बावजूद इसके भी प्रशासन द्वारा उक्त शराब की दुकान पर कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे कि शराब दुकानदारों के हौसले बुलंदी पर हैं लगता है पछवा दून क्षेत्र के शराब दुकानदारों को शासन प्रशासन का संरक्षण प्राप्त है यदि किसी अन्य जरूरी सामान की दुकान खुली पाई जाती है या दुकानदार चोरी छुपे समान बेचता हुआ पाया जाता है तो उसके विरुद्ध प्रशासन या संबंधित विभाग तुरंत कानूनी कार्यवाही करते नजर आते हैं।
पछवादून क्षेत्र के शराब दुकानदार उड़ा रहे हैं जारी गाइडलाइन की धज्जियां, जब सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का
