News India24 uk

No.1 News Portal of India

भू माफिया ने संस्था के नाम पर कब्जाई सरकारी भूमि बिना MDDA की अनुमति बना डाली 4 मंजिला इमारत

विकासनगर- भू माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि सरकारी भूमि को ढूंढ ढूंढ कर अपने कब्जे में करने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं और अपनी भूमि के आसपास की सरकारी भूमि को तो अपनी जागीर समझते हैं।

आपको बता दें कि विकासनगर तहसील अंतर्गत सभावाला क्षेत्र हिंदू वाला में एक भूमाफिया ने चाणक्य फाउंडेशन बनाकर लगभग 20 बीघा भूमि का क्रय किया जिसकी आड़ में भूमि से लगता बरसाती खाला व बंजर भूमि लगभग 4 से 5 बीघा पर अवैध कब्जा कर डाला और बिना एमडीडीए विभाग की अनुमति के एक आलीशान 4 मंजिला इमारत खड़ी कर डाली और सरकारी अवैध रूप से कब्जायी भूमि को अपनी अवैध इमारत की चारदीवारी में ले लिया है।

भू माफिया इतना शातिर किस्म का है की भूमि खरीद में सरकारी छूट पाने के लिए पहले तो एक चाणक्य फाउंडेशन नाम की संस्था बनाई फिर उस संस्था के नाम पर बरसाती खाले और सरकारी बंजर पड़ी भूमि के पास सस्ती जमीन खरीदी फिर भूमि से दो तरफ लगता बरसाती खाले का काफी हिस्सा अपनी भूमि में मिला लिया और आसपास लगती सरकारी बंजर पड़ी भूमि को भी अपनी भूमि में मिला लिया कुल लगभग चार पांच बीघा भूमि अपनी बढ़ा ली और हैरत की बात तो तब हुई जब भू माफिया ने बिना अनुमति 4 मंजिला इमारत खड़ी कर डाली और बरसाती खाले की लगभग 2 बीघा भूमि अपनी बाउंड्री वॉल के अंदर कर डाली यदि इसी प्रकार से बरसाती खाले नालो और सरकारी बंजर भूमि पर कब्जा होता रहा तो खाले नालो और पंचायती भूमि का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा।

जब इस संबंध में उप जिलाधिकारी विकासनगर से बात की गई तो उनके द्वारा कहा गया कि मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में लाया गया है उक्त मामले की जांच कर निश्चित ही कार्यवाही की जाएगी।

अब सवाल यह उठता है कि एक भूमाफिया ने बरसाती खाले और पंचायती भूमि पर कब्जा कर इतनी बड़ी इमारत खड़ी कर डाली और संबंधित विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को इसकी खबर भी नहीं हुई यहां तक की MDDA विभाग की बिना अनुमति के 3 मंजिला इमारत खड़ी कर दी गई और किसी को दिखाई भी नहीं दिया। अब देखना यह होगा कि किस प्रकार की कार्यवाही प्रशासन के द्वारा अमल में लाई जाएगी।

error: Content is protected !!