News India24 uk

No.1 News Portal of India

आंगनवाड़ी केंद्रों के बकाया भवन किराया मिलने पर आंगनबाड़ी वर्कर्स ने किया मोर्चा अध्यक्ष का अभिनंदन

विकासनगर- आंगनवाड़ी वर्कर्स ने आंगनवाड़ी केंद्रों के बकाया भवन किराया मिलने पर जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी एवं मोर्चा के साथियों का अभिनंदन किया।
नेगी ने कहा कि मोर्चा द्वारा भवन किराए की मांग को लेकर आंदोलन किया गया था एवं शासन में किराया निर्गत किए जाने को लेकर दस्तक दी थी।नेगी ने कहा कि विगत 2 वर्षों से अधिक समय से आंगनवाड़ी केंद्रों को भवन किराया नहीं मिल पाया था, जिस कारण भवन स्वामियों द्वारा लगातार दबाव बनाया जा रहा था, जोकि बहुत बड़ी परेशानी का सबब बन गया था। लगभग एक माह पहले सभी केंद्रों को भवन किराया निर्गत हो चुका है।

मोर्चा महासचिव आकाश पंवार एवं दिलबाग सिंह ने कहा कि भविष्य में भी आंगनवाड़ी वर्कर्स की समस्याओं का निराकरण करते रहेंगे।अभिनंदन कार्यक्रम में- सरोज तिवारी, अंजुल गुप्ता, पिंकी, हिना, रुचि डोगरा, संयोगिता,जयंदरी,बरखा,अंजुम, ज्योति, बबीता, अंजू, रेनू, सारिका, अंजना, सुधा, शालिनी, अंजू गर्ग, सुनीता नेगी, विनीता, सरोज, रुबीना, बबली, एवं मोर्चा के हाजी असद, ओ.पी. राणा, भजन सिंह नेगी के.सी.चंदेल, महेंद्र सिंघल, खुर्शीद अहमद, भीम सिंह बिष्ट, जाबिर हसन, मौजूद थे।

error: Content is protected !!