News India24 uk

No.1 News Portal of India

उत्तराखंड में कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई पटवारी भर्ती परीक्षा

देहरादूनः उत्तराखंड में बेरोजगार संघ के भारी विरोध के बावजूद आज पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हो गई है. सभी सेंटरों में परीक्षाएं शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित हुई. इस दौरान परीक्षार्थियों को चेकिंग के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया. वहीं, परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए परीक्षार्थियों को काफी परेशानी भी उठानी पड़ी. उन्हें केंद्रों तक पहुंचने के लिए बस में फ्री आने जाने की सुविधा नहीं मिली. लिहाजा, उन्हें खुद के खर्चे पर गाड़ी बुक कर केंद्रों तक पहुंचना पड़ा.

वहीं, परीक्षा को लेकर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि उत्तराखंड पटवारी परीक्षा प्रदेश में शांतिपूर्ण संपन्न हुई. प्रदेश में नकल विरोधी सख्त कानून लागू हो गया है. परीक्षा के संबंध में कोई भी अफवाह/गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का कानून में प्रावधान है.

गौर हो कि बीती 8 जनवरी को पटवारी लेखपाल भर्ती परीक्षा आयोजित हुई थी. जिसका पेपर लीक हो गया था. जिसके चलते यह परीक्षा दोबारा 12 फरवरी को आयोजित करानी पड़ी है. पटवारी पेपर लीक मामले में उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अति गोपन अनुभाग 3 के अनुभाग अधिकारी संजीव प्रकाश चतुर्वेदी समेत कई लोग सलाखों के पीछे हैं. वहीं, भर्ती परीक्षाओं की सीबीआई जांच और जांच के बाद ही परीक्षा आयोजित कराने की मांग को लेकर युवाओं ने विरोध प्रदर्शन भी किया था. जिसे लेकर देहरादून में काफी बवाल भी हुआ. जिसमें पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा. अभी भी बेरोजगार युवा धरने दे रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उत्तराखंड में पटवारी की परीक्षा संपन्न हो गई है.

लाइफस्टाइल

error: Content is protected !!