सहसपुर- धर्मावाला पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार से 13 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की जिसमें अभियुक्त को गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
चौकी प्रभारी भरत सिंह रावत के द्वारा बताया गया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक कार में 13 पेटी अंग्रेजी शराब हरियाणा ब्रांड तस्करी कर लाई जा रही है सूचना पर तुरंत एक पुलिस टीम का गठन कर वाहन चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान मारुति सुजुकी गाड़ी संख्या UA07Z-3426 को जब रोक कर चेक किया गया तो उसमें अवैध रूप से लाई जा रही 13 पेटी अंग्रेजी शराब हरियाणा ब्रांड की मैकडॉवेल व्हिस्की बरामद की पूछताछ करने पर अभियुक्त मैं अपना नाम पता कुलदीप सिंह पुत्र शूरवीर सिंह निवासी ग्राम गोन थाना नई टिहरी जनपद टिहरी गढ़वाल उम्र 27 वर्ष बताया और अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह हरियाणा से कम दामों पर शराब लाकर पहाड़ी दुर्गम क्षेत्रों में ले जाकर ऊंचे दामों में बेचता है जिससे काफी मुनाफा हो जाता है इसी लालच में वह आज भी शराब लेकर आया था और चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 60/72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय पेश किया गया।
पुलिस टीम में सहसपुर थानाध्यक्ष गिरीश नेगी, उप निरीक्षक भरत सिंह रावत और चौकी प्रभारी धर्मावाला, कांस्टेबल नरेश शामिल रहे।