शिमला: वीरवार मध्य रात्रि से प्रदेश में कोरोना कफ्र्यू लागू करवाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। डीजीपी संजय कुंडू ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों से अतिरिक्त बल भेजने की डिमांड मांगी। इसके आधार पर हरेक जिलों में 20 रिजर्व अलग से तैनात होंगी। एक रिजर्व में 28 पुलिस कर्मी होते हैं। इस तरह से 560 पुलिस कर्मियों से नए सिरे से तैनात किया जाएगा। इन कर्मियों को फील्ड के लिए रवाना कर दिया है। इतनी ही फोर्स पहले से नाकों पर तैनात रहती है। अब यह संख्या दोगुनी हो गई है।
एसपी कानून व्यवस्था भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि हिमाचल पुलिस सरकार के कोविड से संबंधित निर्देशों की अनुपालना हर हाल में सुनिश्चित करेगी।
इसी संबंध में जिलों को 20 रिजर्व भेज दी गई हैं। ऐसा डीजीपी के आदेश के बाद किया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे कोविड से जुड़े नियमों, निर्देशों की पालना करें। पुलिस मानवता पर आए इस संकट में लोगों के साथ खड़ी है।