News India24 uk

No.1 News Portal of India

कुल्लू मामले की जांच पूरी होने तक एसपी गौरव सिंह और एएसपी विजय सूद व मुख्यमंत्री पीएसओ बलवंत सिंह को अनिवार्य छुट्टी का आदेश जारी

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दौरे के दौरान सीएम जयराम के सामने भुंतर में पुलिस अफसरों के बीच हुए हंगामे और मारपीट मामले में सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने आदेश जारी कर एसपी कुल्लू गौरव सिंह, अतिरिक्त एसपी सीएम सुरक्षा बृजेश सूद और पीएसओ सीएम बलवंत को जांच पूरी नहीं होने तक अनिवार्य अवकाश पर भेज दिया है।

सरकार ने एसपी गौरव सिंह को रेंज ऑफिस मंडी और एडिशनल एसपी बृजेश सूद व मुख्यमंत्री के पीएसओ बलवंत सिंह को पुलिस मुख्यालय से अटैच कर दिया है। डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि मामले की जांच डीआईजी मधुसूदन को दी गई है। जांच की निष्पक्षता को बनाए रखने के लिए तीनों को अलग-अलग अटैच किया गया है।

इसके साथ ही पुलिस एक्ट के सेक्शन 63 के तहत डीआईजी मधु सूदन को अगले आदेशों तक एसपी कुल्लू का दायित्व संभालने को कह दिया गया है। वहीं, एडिशनल एसपी सीएम सुरक्षा बृजेश सूद की जगह एडिशनल एसपी तीन बटालियन पंडोह पुनीत रघु को कार्यभार दिया गया है। आईजी इंटेलिजेंस को मुख्यमंत्री के पीएसओ बलवंत की जगह किसी अन्य को तैनात करने के लिए कहा गया है। डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि ये आदेश पुलिस बल के अनुशासन और अच्छे आचरण के हित में जारी किए गए हैं।

लाइफस्टाइल

error: Content is protected !!