विकासनगर-पुलिस द्वारा लगातार ओवरलोड और अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है हिमाचल राज्य से चोरी छुपे बच बचाकर कुल्हाल के रास्ते अवैध रूप से प्रतिबंधित और ओवरलोड खनन सामग्री पर पुलिस प्रशासन सतर्कता बनाए हुए हैं जिस क्रम में कुल हाल पुलिस ने चार डंपर सीज किए और दो डंपरों की किए चालान।
कुल्हाल पुलिस चौकी प्रभारी प्रवीण सैनी के द्वारा बताया गया कि हिमाचल प्रदेश से कुल्हाल के रास्ते 6 डंपरों के विरुद्ध कार्यवाही की गई जिस में दो डंपर रबन्ना कागजात ना होने पर और 1 डंफर ओवरलोड 01 डंफर की बॉडी में परिवर्तन होने पर चालान कर सीज करने की कार्यवाही की गई इसके साथ ही 2 डंफरो का चालान कर रूपए 4000 रुपए का शुल्क वसूला गया।
कुल्हाल चौकी प्रभारी प्रवीण सैनी के द्वारा बताया गया कि ओवरलोड और अवैध खनन के वाहनों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा यदि किसी वाहन में ओवरलोड या अवैध खनन सामग्री पाई गई तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।