News India24 uk

No.1 News Portal of India

अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को पुलिस ने किया सीज

विकासनगर- पुलिस के लगातार अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही करने के बावजूद पुलिस से छुपते छुपाते अवैध खनन करने वाले बाज आने का नाम नहीं ले रहे हैं। कुल्हाल पुलिस ने यमुना नदी में खनन पट्टे से बाहर अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को सीज करने की कार्रवाई की।

कुल्हाल चौकी प्रभारी प्रवीण सैनी के द्वारा बताया गया कि उच्च अधिकारियों के आदेश अनुसार अवैध खनन के विरुद्ध अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया है जिसमें पुलिस टीम ने यमुना नदी में खनन पट्टे से बाहर अवैध खनन कर रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा गया जिसको शाहरुख पुत्र अकबर उर्फ चूढू निवासी कुल्हाल चला रहा था पुलिस को देखते ही वाहन चालक ने ट्रैक्टर को भगाने की कोशिश की लेकिन पुलिस टीम ने अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ लिया उक्त ट्रैक्टर ट्रॉली में अवैध खनन सामग्री भरी हुई थी साथ ही ट्रैक्टर के आगे पीछे नंबर प्लेट भी नहीं थी जिसको कुल्हाल पुलिस के द्वारा सीज करने की कार्रवाई की गई।

आपको बता दें कि कुल्हाल पुलिस की लगातार अवैध खनन और ओवरलोड के विरुद्ध कार्यवाही जारी है जिसमें कुल्हाल पुलिस ने 1 माह के अंतराल ओवरलोड और अवैध खनन में लगभग 36 डंपर एवं ट्रैक्टर ट्रॉलीयों को सीज करने की कार्यवाही की गई। बावजूद इसके खनन चोर अवैध खनन करने से बाज नहीं आ रहे हैं परंतु कुल्हाल पुलिस की मुस्तैदी के चलते खनन चोरों के अवैध खनन में लिप्त वाहनों पर लगातार कार्यवाही हो रही है। पुलिस की अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही से खनन चोरों में भय का माहौल व्याप्त है।

error: Content is protected !!