News India24 uk

No.1 News Portal of India

देहरादून में तोड़ी जाएंगी 356 बिल्डिंग्स, मिलने वाली है जाम से मुक्ति

देहरादून में रेलवे स्टेशन के पास जल्द ही जाम से निजात मिलने वाली है। नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो चुका है। जल्द ही अब स्टेशन के पास सब कुछ बदला बदला नजर आएगा। बताया जा रहा है कि सहारनपुर चौक से तहसील चौक तक रोड को 24 मीटर चौड़ा किए जाने की योजना पर काम चल रहा है। जिसके लिए जहां एक ओर करीब 356 बिल्डिंग तोड़ी जाएगी। तो वहीं पूरे आढ़त बाजार को देहराखास में शिफ्ट किया जाएगा।

प्राप्त जानकारी रिपोर्टस के अनुसार आढ़त बाजार में रोजाना जाम लग रहा है। इसलिए लंबी कवायद के बाद अब रोड चौड़ीकरण प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो गया है। एमडीडीए ने इसके रोड चौड़ीकरण और आढ़त बाजार के विस्थापन के लिए 145 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। बाजार को शिफ्ट किया जा रहा है जिससे रोड़ को चौड़ा किया जा सकेगा। प्रोजेक्ट के तहत सहारनपुर से तसहील चौक तक दोनों तरफ दुकानों के चिन्हिकर को सर्वे पूरा हो गया है। सर्वे में 356 बिल्डिंग चिन्हित की गई हैं, जिनके फ्रंट निर्माण को तोड़ा जाएगा। सड़क के दोनों तरफ से तीन-तीन मीटर दुकानें तोड़ी जाएंगी।

बताया जा रहा है कि सड़क चौड़ीकरण की जद में 108 साल पुराने इनामुल्लाह बिल्डिंग भी आ रही है। ऐसे में इनामुल्लाह बिल्डिंग के अगले हिस्से को तोड़ा जाएगा। यहां के प्रभावित दुकानदारों को एमडीडीए देहराखास में शिफ्ट होने वाले आढ़त बाजार में बसाया जाएगा। वहीं बताया जा रहा है कि गांधी रोड की दुकानों की जमीन को अधिग्रहण नहीं किया जाएगा। उन्हें म्यूचुअल सेटलमेंट के जरिए दुकान के बदले दुकान दी जाएगी। हालांकि एमडीडीए ने कैश प्रतिकर देने का भी ऑप्शन रखा है। जो दुकान नहीं लेगा उसे सर्किल रेट का दोगुना भुगतान किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर उम्मीद की जा रही है कि जाम से निजात मिल सकेगी।

error: Content is protected !!