देहरादून के सहसपुर थाना क्षेत्र स्थित संजीवनी रिजोर्ट में पुलिस ने छापा मारकर रेव पार्टी का बड़ा खुलासा क्या है। मौके पर 14 युवतियां मिली है।जबकि तीन युवकों पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बताया गया है कि एक युवक के पास से आधा किलो चरस बरामद हुई है। जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मौके पर जो युवतियां मिली उनको चंडीगढ़ से बुलाया गया था।
एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने बताया कि सूचना मिली थी कि सहसपुर क्षेत्र के संजीवनी रिसोर्ट्स में एक पार्टी चल रही है । इस मामले में स्थानीय व्यक्ति ने भी पुलिस से संपर्क किया था। विकासनगर और सहसपुर पुलिस टीम के साथ डालनवाला सीओ के नेतृत्व में देर रात छापा मारा गया। मौके पर आपत्तिजनक वस्तुएं मिली।
मौके पर मौजूद 14 युवतियों से पूछताछ की गई। वहीं, तीन व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है । एक युवक के पास से आधा किलो चरस भी बरामद की गई है । बता दें युवती से पूछताछ में उन्होंने बताया कि उनको चंडीगढ़ से बुलाया गया था और एक डांस ग्रुप में काम करतीं हैं।डांस के लिए उनको बुलाया गया था और बाद में गलत काम के लिए भी दबाव डाला जा रहा था। एसपी देहात कमलेश उपाध्याय का कहना है कि 14 युवतियां पीड़ित मानी जाएंगी और इनको नियम मुताबिक रेस्क्यू किया गया है। जबकि जो अन्य व्यक्ति वहां पर थे उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि जिस रिजॉर्ट में छापा पड़ा है उसकी पहले भी कई बार शिकायतें आती रही है। कुछ माह पहले भी इसी रिजॉर्ट्स में पुलिस ने छापा मारा था। उस दौरान जुए तक का खुलासा इस पार्टी में किया गया था। वहीं पुलिस का कहना है कि रिजॉर्ट्स के मालिक व संचालक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।