विकासनगर-उत्तराखंड सरकार की आदेश अनुसार धुली बजरी अन्य राज्यों से लाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है जिसके चलते हैं वन विभाग अन्य राज्यों से आने वाले खनन सामग्री से भरे वाहनों को लगातार राज्य की सीमा पर खुदाई कर जांच पड़ताल कर रहा है। जिसके चलते हिमाचल पांवटा साहिब से देर रात धुली बजरी ला रहे दो डंपरो को कुल्हाल वन चेकपोस्ट पर सीज करने की कार्यवाही की गई जिसकी पुष्टि तिमली रेंज के वन क्षेत्र अधिकारी मुकेश कुमार के द्वारा की गई उनके द्वारा बताया गया कि टिमली रेंज के अंतर्गत कुल्हाल बॉर्डर पर वन कर्मियों द्वारा हिमाचल राज्य से आने वाले प्रत्येक वाहनों की गहनता से चेकिंग की जा रही है जिसके चलते लगातार धुली बजरी ला रहे वाहनों पर कार्यवाही की जा रही है जिस क्रम में 12 अप्रैल की रात्रि हिमाचल प्रदेश पोंटा साहिब की तरफ से धुली बजरी ला रहे दो डंपर वाहन संख्या HR58C- 3120,UK08CB-2050 के विरुद्ध नियम अनुसार कार्यवाही कर सीज किया गया।