News India24 uk

No.1 News Portal of India

हुड़दंग मचाने वाले 5 छात्रों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून: थाना प्रेमनगर पुलिस ने शांति भंग करने के मामले में उत्तरांचल पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के पांच छात्रों को देर रात गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया. ग्राफिक एरा कॉलेज के छात्रों द्वारा हुई हिंसा के बाद एसएसपी ने हुडदंग करने वाले छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं.

एसएसपी ने हुड़दंग मचाकर कानून व्यवस्था प्रभावित करने वालो के खिलाफ कार्यवाही के दिए गए आदेश के बाद चौकी बिधौली क्षेत्र अंतर्गत पांच सुशील के फ्लैट कंडोली से उत्तरांचल पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के UPES (यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज) के छात्र अक्षय कुमार, निवासी दिल्ली, प्रखर यादव निवासी बरेली, शिवांग राणा निवासी सहारनपुर, अमित यागी निवासी सहारनपुर और लक्ष्य चौधरी निवासी जयपुर को गिरफ्तार किया.

बता दें जिस तरह से क्लेमेंट टाउन क्षेत्र के ग्राफिक एरा कॉलेज के छात्रों में हिंसा हुई उसके बाद एसएसपी ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थानों पर इस प्रकार की घटनाओं को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.थाना प्रेमनगर प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया देर रात सूचना मिली कि कुछ छात्र सड़क पर हुडदंग कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हुडदंग कर रहे पांच छात्रों को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया. एसएसपी के निर्देश के बाद थाना क्षेत्र के सभी कॉलेजों के आसपास चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. हुड़दंग करने वाले छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की भी जाएगी.

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: