News India24 uk

No.1 News Portal of India

पछवादून में फटा आज कोरोना बम,242 व्यक्ति पाए गए कोरोना पॉजिटिव

विकासनगर: पछवादून में सोमवार को सीएचसी सहसपुर के एक्सरे टेक्निशियन समेत 242 व्यक्तियों की आई रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव। अकेले केसरबाग क्षेत्र में 14 संक्रमित मिले। पॉजिटिव आए व्यक्तियों को चिकित्सकों ने किट देकर होम आइसोलेट करवाया।

उप जिला चिकित्सालय में कोविड ड्यूटी में तैनात ऋतु जोशी ने बताया कि सोमवार को 117 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। डाक्टरगंज, जमनीपुर, विकासनगर, छोटूवाला, कालिदी अस्पताल, डाकपत्थर सरस्वती विहार, चिरंजीपुर, लेहमन अस्पताल, पहाड़ी गली, तिमली, बद्रीपुर, मंडी चौक, जस्सोवाला, केसरबाग, लखनवाला क्षेत्र की पांच महिलाओं समेत 21 संक्रमित मिले। जस्सोवाला, भाऊवाला, विकासनगर, डाकपत्थर, बंशीपुर, लखनवाला, काली माता मंदिर, नया गांव पेलियो, हरबर्टपुर क्षेत्र की तीन महिलाओं समेत सत्रह व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

error: Content is protected !!