सहसपुर-सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद पीएसीएल से संबंधित भूमि को कूटरचित दस्तावेजों का प्रयोग कर आपराधिक षड्यंत्र कर धोखाधड़ी से बेचने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।
बता दें कि सुधा देवली पत्नी चंद्रमोहन देवली निवासी ग्राम पंचायत कारबारी ग्रांट थाना पटेलनगर देहरादून ने थाना सहसपुर में एक लिखित सूचना दी थी कि कतिपय व्यक्तियों द्वारा सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद पीएसीएल से संबंधित भूमि को कूटरचित दस्तावेजों का प्रयोग कर आपराधिक षड्यंत्र कर धोखाधड़ी से बेचा जा रहा है जिसके आधार पर थाना सहसपुर पर मु0अ0सं0 67/2023 धारा 120B, 420, 467, 468,471 भादवी बनाम मो0 जैद रफी आदि पंजीकृत किया गया था।
सहसपुर थाना अध्यक्ष गिरीश नेगी के द्वारा बताया गया कि उक्त प्रकरण की गठित एसआईटी द्वारा बहुत बारीकी से जांच करने के उपरांत उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा पर्याप्त साक्ष्य प्राप्त कर दिनांक 27.04. 2023 को नामजद अभियुक्त मो0 जैद रफी पुत्र मो0 रफी अंसारी उम्र 38 वर्ष को मसूरी डायवर्जन के पास से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जिला कारागार सुद्धोवाला भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष गिरीश नेगी के द्वारा बताया गया कि उक्त प्रकरण में मान0 उच्चतम न्यायालय की रोक के बावजूद पीएसीएल से संबंधित भूमि को कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से विक्रय करने वाले सभी व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है जिनके विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य प्राप्त कर सख्त कार्यवाही की जाएगी। पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रमोद कुमार,कांस्टेबल सुधीर कुमार और कांस्टेबल नवीन कोहली (sog) शामिल रहे।

