सहसपुर- नशा तस्करी एवं नशे की रोकथाम के लिए पुलिस लगातार अभियान चलाए हुए है जिसके अंतर्गत धर्मावाला पुलिस ने एक अभियुक्त को 9.5 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया।
धर्मावाला पुलिस चौकी प्रभारी भरत सिंह रावत के द्वारा बताया गया कि 29 अप्रैल की रात्रि को टिमली पुराना सेल टैक्स ऑफिस के पास गश्त के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति बिना नंबर की टीवीएस मोटरसाइकिल से घूमता नजर आया पुलिस टीम ने जब उसको रोका तो वह घबराने लगा और पुलिस टीम द्वारा जब संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली गई तो अभियुक्त के पास से 9.5 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई।अभियुक्त की पहचान वसीम पुत्र सईद उम्र 29 वर्ष निवासी बड़ा रामपुर थाना सहसपुर जनपद देहरादून के रूप में हुई अभियुक्त वसीम के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से अभियुक्त वसीम को जेल भेज दिया गया।