News India24 uk

No.1 News Portal of India

कर्नाटक में हुई कांग्रेस की जीत पर हरबर्टपुर में मनाया गया जश्न

विकासनगर-कर्नाटक में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत की खुशी में शहर कांग्रेस हरबर्टपुर के साथियों द्वारा हरबर्टपुर बाजार में जुलूस निकालकर हरबर्टपुर चौक पर आतिशबाजी की गई और नारेबाजी की गई शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आशीषपुंडीर ने कहा यह जीत नफरत पर मोहब्बत की जीत है कर्नाटक की जनता ने विकास के मुद्दे पर वोटिंग कर धर्म की नफरत चलाई जा रही है उसे नकारा गया।

कार्यक्रम में और पूर्व चेयरमैन हरबर्टपुर श्रीमती बीना शर्मा प्रदेश महिला कांग्रेस की सचिव श्रीमती बिना चौहान सभासद पम्मी देवी इलमचंद मुल्तानी नाथीराम चौधरी मुताजिर आरडी बिष्ट फुरकान अहमद पिंकी रावत रुबीना बबली देवी नजमा अनीता शर्मा संदीप सैनी शहजाद मोहम्मद फुरकान रोहित कुमार सचिन शर्मा जीपी डोभाल सुनील तोमर खालिद इकबाल राजेश सिंघल याकूब मोहम्मद नूर आलम खालिद इकबाल आदि कांग्रेस जन उपस्थित थे।

error: Content is protected !!