विकासनगर-कर्नाटक में कांग्रेस की भारी जीत से उत्साहित विकास नगर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज शाम 5:00 बजे तिलक भवन में एकत्र होकर जश्न मनाया। जीत से उत्साहित कांग्रेस कार्यकर्ता इस मौके पर कर्नाटक की जीत की खुशी में जबरदस्त नारेबाजी करते हुए तिलक भवन से पहाड़ी गली चौक तक पहुंचे।पहाड़ी गली चौक पर पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त आतिशबाजी की तथा मिष्ठान वितरण किया। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने जयकारा वीर बजरंगी हर हर महादेव, कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद आदि नारे लगा रहे थे।
इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव विकास शर्मा तथा कांग्रेस सेवादल के प्रदेश प्रवक्ता भास्कर चुग ने कहा कि कर्नाटक की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी तथा भाजपा की सांप्रदायिक नीतियों को मुंहतोड़ जवाब देकर कांग्रेस को जिताया है। भाजपा ने और प्रधानमंत्री ने जिस प्रकार से भगवान हनुमान जी के नाम का दुरुपयोग करने का प्रयास किया था, कर्नाटक की जनता ने इसका करारा जवाब दिया है और कर्नाटक में मोहब्बत की दुकान खोल दी है।कर्नाटक की जनता ने बता दिया है कि उनके लिए महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे आम जनता के मूल मुद्दे ही प्रमुख हैं और देश की जनता को छला वे में अधिक दिन तक नहीं रखा जा सकता।
जश्न मनाने वालों में कांग्रेस शहर अध्यक्ष कितेश जायसवाल, ब्लॉक अध्यक्ष अभिनव ठाकुर, प्रदेश सचिव विकास शर्मा, कांग्रेस सेवादल के प्रदेश प्रवक्ता भास्कर चुग, जावेद खान टीनू, अब्बास अली, राजेश वर्मा, मोहम्मद नईम, इतेंद्र पुंडीर, पूर्व चेयरमैन नीरज अग्रवाल, दिनेश चंद गुप्ता, आकाशदीप गुप्ता, मोहन चंद्र जोशी, संजय किशोर महेंद्रु, शम्मी प्रकाश, सदाकत अली जैदी, अनीता शर्मा, सरोज देवी, गयूर, इमरान, सरदार वलजीत सिंह, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, अफजल बैग, धीरेंद्र तड़ियाल, समून मिर्जा, पवन , राजेंद्र ढंग, पप्पू आदि शामिल रहे।
कर्नाटक में हुई जीत पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर मनाया जश्न
