News India24 uk

No.1 News Portal of India

भारत में ही होगा जुलाई महीने से रूसी वैक्सीन स्पूतनिक का प्रोडक्शन

भारत में कोरोना संक्रमण को खत्म करने के लिए टीकाकरण अभियान तेजी चल रहा है। इस बीच देश में अगले हफ्ते से रूस की कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक बाजार में उपलब्ध होगी। नीति आयोके के सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने आज कहा कि अहले हफ्ते से लोगों को स्पूतनिक का टीका लगाया जा सकता है। जुलाई से इस वैक्सीन का भारत में उत्पादन भी शुरू हो जाएगा।

डॉ. वीके पॉल ने कहा कि, ”स्पुतनिक वैक्सीन भारत में पहुंच गई है। मुझे यह कहते हुए खुशी है कि हम उम्मीद करते हैं कि अगले हफ्ते से यह बाजार में उपलब्ध रहेगी। हम यह भी आशा करते हैं कि रूस से आई वैक्सीन की सीमित मात्रा में बिक्री अगले हफ्ते से शुरू हो जाएगी।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि FDA और WHO से जिन वैक्सीन को मंजूरी मिली है वो कंपनी भारत आ सकती है. एक से दो दिनों में आयात लाइसेंस दिया जाएगा।. अभी कोई भी आयात लाइसेंस लंबित नहीं है. डॉ. वीके पॉल ने कहा कि अगस्त से दिसंबंर में आठ वैक्सीन की 216करोड़ डोज हमारे पास होगी।

यह बयान ऐसे समय में आया है जब दिल्ली, माहाराष्ट्र समेत कई राज्यों ने वैक्सीन की कमी की शिकायत की है। दिल्ली और महाराष्ट्र में 18 से 44 साल तक की उम्र के लोगों के टीकाकरण पर रोक लगा दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि केंद्र ने अबतक मौजूदा टीकाकरण अभियान के लिए कोविड-19 टीके की 35.6 करोड़ खुराक खरीदी हैं, इसके अतिरिक्त 16 करोड़ खुराक (सीधी खरीद के जरिये) राज्यों और निजी अस्पतालों तक पहुंचाए जाने की प्रक्रिया में है।

error: Content is protected !!