विकासनगर-हिमाचल राज्य से उत्तराखंड राज्य में प्रतिबंधित खनन सामग्री डोली बजरी प्रशासन की सख्ती के बाद भी प्रशासन की आंख में धूल झोंक ते हुए छुपते छुपाते डंपरों में भरकर लाई जा रही है जिसके चलते कुल्हाल पुलिस ने चार डंपरों को सीज करने की कार्रवाई की
कुल्हाल चौकी प्रभारी प्रवीण सैनी के द्वारा बताया गया कि कुल्हाल पुलिस ने लगातार चेकिंग अभियान चलाया हुआ है जिसमें रोज की तरह 15 जून की रात्रि भी मटक माजरी तोल कांटे पर हिमाचल राज्य से आने वाले प्रत्येक वाहनों की जांच पड़ताल की गई तो पाया गया कि 4 डंपरों में राज्य सरकार द्वारा प्रतिबंधित खनन सामग्री दुली बजरी डस्ट के नीचे छुपा कर ले जाई जा रही थी और जब कागजों की जांच पड़ताल की गई तो गाड़ी की फिटनेस और टैक्स सर्टिफिकेट भी नहीं पाई गई जिसके चलते हैं उक्त वाहनों को कुल्हाल पुलिस के द्वारा सीज करने की कार्यवाही की गई और इसकी अलग से रिपोर्ट खनन विभाग और आरटीओ विभाग में भी भेजी जा रही है।
कुल्हाल चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार सैनी के द्वारा बताया गया कि उच्च अधिकारियों के आदेश अनुसार लगातार अवैध खनन और ओवरलोड पर कुल्हाल पुलिस अभियान चलाए हुए हैं यदि कोई वाहन ओवरलोड या प्रतिबंधित खनन सामग्री ले जाते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई की जाती है जो आगे भी लगातार जारी रहेगी।