विकासनगर- उत्तराखंड शासन की और से अन्य राज्यो में धुलीबजरी लाने पर प्रतिबंध है। प्रशासन की लाख सख्ती के बावजूद खनन माफिया नोटों की चाह में प्रतिबंधित खनन सामग्री प्रशासन की आंखों में धूल झोंक कर परिवहन की कोशिश करते हैं जिसमें कुल्हाल जंगलात चेकपोस्ट पर वन विभाग के द्वारा 3 डंपरों में प्रतिबंधित खनन सामग्री पाए जाने पर तीनों डंपरो को सीज करने की कार्यवाही की गई
उत्तराखंड सरकार की ओर से निर्देश है कि खनन विभाग, वन विभाग, राजस्व विभाग, परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, राज्य कर विभाग सभी विभाग अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करें परंतु अक्सर देखा जाता है अवैध खनन पर रोक लगाने मैं वन विभाग एवं पुलिस विभाग ही धरातल पर अक्सर कार्यवाही करते नजर आते हैं अब यहां यह सवाल उठता है आखिर बाकी संबंधित जिम्मेदार विभाग कहां सोये हुए हैं। टिमली वन क्षेत्र अधिकारी मुकेश कुमार द्वारा बताया गया कि कुल्हाल बॉर्डर पर अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है जाम का फायदा उठा कर कई बार अवैध खनन सामग्री परिवहन करने वाले वाहन उत्तराखंड राज्य में प्रवेश कर जाते हैं फिर भी हमारा प्रयास रहता है कि कोई भी वाहन प्रतिबंधित खनन सामग्री का परिवहन ना कर पाए इसको रोकने के लिए कुल्हाल चेक पोस्ट पर लगातार वन कर्मियों द्वारा खनन सामग्री ला रहे वाहनों में भरी खनन सामग्री को खोद कर जांच पड़ताल की जाती है लगातार वन विभाग द्वारा प्रतिबंधित खनन सामग्री पाए जाने वाले वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाती है जिस क्रम में 16 जून की रात्रि तीन वाहनों में प्रतिबंधित खनन सामग्री पाई गई उन तीनों वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की गई और इसकी अलग से रिपोर्ट खनन विभाग को भी भेजी जा रही है। वन क्षेत्र अधिकारी मुकेश कुमार ने यह भी कहा कि कुल्हाल बॉर्डर पर ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न ना हो इसके लिए पुलिस विभाग से भी सहयोग लिए जाने की बात की जा रही है