News India24 uk

No.1 News Portal of India

CM Dhami ने पार्टी सांसदों के साथ आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर की चर्चा

देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को दिल्ली में प्रदेश प्रभारी और राज्य के सभी सांसदों, संगठन पदाधिकारियों के साथ आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की।

मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट के शासकीय आवास पर मुख्यमंत्री और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, संगठन महामंत्री अजेय कुमार की मौजूदगी में सभी सांसदों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस दौरान संगठनात्मक विषयों, महा जनसंपर्क अभियान की सफलता, सरकार की ओर से चलाई जा रही जन कल्याणकारी कार्यक्रमों व आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर व्यापक विचार विमर्श किया।

भाजपा राज्य के सभी पंचों सीटों पर 2024 में भी जीत का परचम लहराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। उत्तराखंड से लेकर दिल्ली तक लगातार पार्टी नेताओं की बैठक इसी क्रम का हिस्सा है। 2014 से लेकर 2019 की लोकसभा चुनाव में भाजपा सभी सीटों पर जीत दर्ज की है। बैठक में राज्य के सह प्रभारी रेखा वर्मा, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट, पूर्व मुख्यमंत्री व पौड़ी गढ़वाल के सांसद तीरथ सिंह रावत, टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, अल्मोड़ा सांसद,अजय टम्टा, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, नरेश बंसल सहित अन्य मौजूद रहे।

error: Content is protected !!