News India24 uk

No.1 News Portal of India

हरिद्वार में तेज रफ्तार कार-टैंकर और बाइक की भिड़ंत, दर्दनाक हादसे में तीन कांवड़ियों की मौत

हरिद्वार जनपद के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में एक कार, टैंकर और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक पर सवार तीन कांवड़ियों में से दो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस भीषण सड़क हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया.

इस दौरान गुस्साई भीड़ ने मौके पर हंगामा शुरू कर दिया और कार में आग लगा दी. सूचना मिलते ही मौके पुलिस पहुंच गई. गुस्साई भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने तमाम लोगों पर हल्का बल प्रयोग कर तितर बितर कर दिया.

इस हादसे में घायल तीसरे कांवड़िये आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. ये हादसा जिले के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली- हरिद्वार मार्ग पर रविवार (23 जुलाई) की सुबह में हुआ. तीन बाइक सवार कांवड़िये जल भरकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे. अचानक हरिद्वार दिल्ली हाईवे पर खटका गांव के पास कार और टैंकर की जोरदार टक्कर हो गई, जिसकी चपेट में तीनों बाइक सवार कांवड़िये भी आ गए.

घटना के तमाम पहलुओं की जा रही है जांच- हरिद्वार एसपी क्राइम

कार और टैंकर की भिड़ंत में बाइक सवार कांवड़ियों के आने से दो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. एक कांवड़िया इस हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गया था, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, इलाज के बाद डॉक्टरों ने तीसरे कांवड़िये को भी मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद मौके पर मौजूद भीड़ ने कार में आग लगा दी. पुलिस ने हालात नियंत्रण में करने के लिए हल्का बल प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों को मौके से खदेड़ दिया. इस घटना के संबंध में हरिद्वार एसपी क्राइम रेखा यादव ने बताया कि मामला शांत करा दिया गया है. वहीं मौके पर कुछ लोगों ने कार में भी आगजनी की है. उन्होंने कहा कि तमाम पहलुओं पर जांच की जा रही है, जिसके बाद कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: