News India24 uk

No.1 News Portal of India

पुलिस ने रामपुर में पत्थराव कांड के इनामी अभियुक्त सहित 03 को किया गिरफ्तार अन्य को किया जा रहा चिन्हित

सहसपुर थाना क्षेत्र में 14 जुलाई की रात लगभग 10:30 बजे रामपुर में कावड़ियों पर पत्थराव एवं लाठी-डंडों से हमला करने पर सहसपुर थाना पुलिस ने तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर अपराधियों को चिन्हित करने की कार्यवाही की गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में सहसपुर थाना अध्यक्ष के द्वारा उपद्रवियों को चिन्हित करने हेतु अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया ।गठित टीमों द्वारा घटनास्थल के आसपास व आने जाने वाले मार्गों पर स्थित सीसीटीवी कैमरा व घटना के दौरान के वीडियो फुटेज एवं मोबाइल लोकेशन आदि के आधार पर काफी संख्या में उपद्रवियों को चिन्हित किया गया| तत्पश्चात वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पूर्व में नामजद अभियुक्त राशिद पहलवान सहित 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा चुका है आज दिनांक 10.08.2023 को दस हजार के इनामी अभियुक्त सहित 03 अभियुक्त गणों *शाहनवाज पुत्र शाहिद निवासी जमनपुर थाना सेलाकुई जनपद देहरादून उम्र 19 वर्ष स्थाई पता नरेला दिल्ली,समीर उर्फ समर पुत्र लियाकत अली निवासी शंकरपुर गुर्जर बस्ती रामपुर थाना सहसपुर उम्र 23 वर्ष,सावेज पुत्र इसरार निवासी जमनपुर थाना सेलाकुई जनपद देहरादून स्थाई पता कस्बा व थाना बेहट जिला सहारनपुर उम्र 20 वर्ष* को रामपुर से गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।

मुकदमा उपरोक्त में अब तक की विवेचनात्मक कार्रवाई में 05 इनामी अभियुक्त गणों सहित कुल 31 उपद्रवियों को चिन्हित किया गया है जिसमें जिसमें 09 की गिरफ्तारी की जा चुकी है एवं 09 के द्वारा माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखंड से अंतरिम जमानत प्राप्त कर ली है तथा अन्य 13 उपद्रवी अभियुक्त फरार चल रहे हैं जिन्हे शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा

थाना क्षेत्र अंतर्गत शांति कायम करने पर उपद्रव करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके क्रम मे मुख्य आरोपी राशिद पहलवान की हिस्ट्रीशीट खोली जा चुकी है एवं फरार अभियुक्तगणो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु इनाम घोषित कर लगातार दबिशे दी जा रही है।

सहसपुर थाना प्रभारी गिरीश नेगी ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत वर्तमान में पूर्ण शांति व्यवस्था कायम है स्थानीय पुलिस द्वारा प्रत्येक गतिविधि सोशल मीडिया आदि पर नजर रखी जा रही है तथा आम जनमानस से अपील की जा रही है कि कृपया अफवाह पर ध्यान ना दें तथा शांति व्यवस्था कायम रखने में स्थानीय पुलिस का पूर्ण सहयोग करें।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: