strong>सहसपुरपुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में वांछित चल रहे दो वारंटी ओं को किया गिरफ्तार। धर्मावला चौकी प्रभारी भरत सिंह रावत के द्वारा बताया गया कि वर्ष 2022 से संबन्धित वाद में फरार चल रहे वांरटी भूरा पुत्र असगर निवासी कुंजाग्रान्ट थाना विकास नगर देहरादून और वर्ष 2017 से सम्बंधित वाद में फरार चल रहे वांरटी हाशिम पुत्र रफीक निवासी ढालीपुर थाना विकासनगर जनपद देहरादून को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया और माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से बाद में दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया। कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में उo निo भारत सिंह रावत चौकी प्रभारी धर्मावाला,का० आशीष राठी और का० मंदीप गिरी शामिल रहे।
No.1 News Portal of India