विकासनगर-यातायात नियमों के उल्लंघन को लेकर परिवहन विभाग हुआ सख्त परिवहन विभाग सचल दल के दस्ते ने उच्च अधिकारियों के निर्देश अनुसार दो दिन के विशेष अभियान के अंतर्गत 40 से अधिक वाहनों का चालान किया गया जिसमें ओवरलोड फिटनेस और कागजों की कमी के चलते कार्यवाही की गई और एक डंपर को भी किया गया सीज साथ ही परिवहन अधिकारी आशुतोष डिमरी के द्वारा बताया गया कि इस तरह के अभियान लगातार चलती रहेंगे जो नियम विरुध ओवरलोड और यातायात के नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया उन वाहनों के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी। सचल दस्ते की टीम में अरुण कुमार,रणवीर सिंह चौहान,नरेश कुमार और मोहम्मद मुरसलीन शामिल रहे।