News India24 uk

No.1 News Portal of India

अस्पताल में उपचार के बहाने डॉक्टर ने की अश्लील हरकत पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

विकासनगर में एक अस्पताल के डॉक्टर की शर्मनाक करतूत सामने आई है।चौहान हॉस्पिटल विकासनगर के मालिक डॉ. वीरेंद्र चौहान पर महिला ने उपचार के दौरान छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में आरोपित चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस घटना से क्षेत्र के लोगों में रोष है उन्होंने अस्पताल का लाइसेंस रद्द करने की मांग की है।

आपको बता दे कि बाडवाला, विकासनगर देहरादून निवासी पीड़ित युवती का आरोप है कि पेट की समस्या को लेकर युवती चौहान हॉस्पिटल गई थी जहां डॉक्टर वीरेंद्र सिंह चौहान ने उपचार के दौरान युवती के साथ अश्लील हरकत करते हुए अश्लील बात कही जिस पर युवती ने विरोध जताया और युवती उठकर बाहर आ गई और अपने परिजनों से आप बीती सुनाई फिर पीड़िता ने विकासनगर कोतवाली में एक लिखित तहरीर दी कोतवाली प्रभारी संजय सिंह के द्वारा कहा गया कि पुलिस ने लिखित तहरीर के आधार पर धारा 354 भादवि मे मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना की जा रही है यदि युवती के द्वारा बयानों में कुछ और भी बताया जाता है तो उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी ।

वही जब इस प्रकरण पर डॉक्टर वीरेंद्र चौहान का पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने मीडिया के सामने आने से बिल्कुल इनकार कर दिया।सूत्रों की अगर मनें तो चिकित्सक पर पहले भी अन्य महिलाओं से छेड़छाड़ के आरोप लग चुके हैं। अब देखना यह होगा कि पुलिस के साथ-साथ चिकित्सा विभाग इस मामले को कितनी गंभीरता से लेता है।

error: Content is protected !!