News India24 uk

No.1 News Portal of India

एसपी देहात ने सहसपुर थाने का किया अर्धवार्षिक निरीक्षण, दिए कुछ दिशा निर्देश

सहसपुर-एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने थाना सहसपुर का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने परिसर का निरीक्षण किया और साफ सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए। एसपी ने सलामी के बाद एक -एक बिंदु पर समीक्षा की। थाने पर रखें सभी असलहों को चेक किया और अपराधियों शिकंजा कसने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि थाने पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण प्रमुखता से किया जाए। इसके साथ ही व्यवस्थाओं के सही पाए जाने पर थाने की प्रशंसा की। फिलहाल एसपी के अर्धवार्षिक निरीक्षण में कोई खामियां ना मिलने से थाना सहसपुर के पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली।

पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय ने थाना सहसपुर का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया। जिसमें सर्वप्रथम सलामी गार्ड ने पुलिस अधीक्षक को सलामी दी। सलामी के उपरांत एसपी ने थाने में रखे अभिलेखों, कंप्यूटर, अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस, मालखाना, शस्त्रागार, बंदीगृह, मेस, जलपान की व्यवस्था, सीज किए गए वाहनों का रखरखाव, महिला हेल्प डेस्क, थाने पर रखे सभी असलहो को चेक किया। इस के साथ ही थाना परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया। थाने पर मौजूद सरकारी वाहनों के रखरखाव व उनकी साफ सफाई पर ध्यान केंद्रित करने हेतु संबंधित को निर्देश दिए गए। एसपी ने प्राथमिक उपचार के लिए रखे फर्स्ट एड बॉक्स किट को चेक किया। एसपी कमलेश उपाध्याय ने थाने पर आने वाले सभी फरियादियों की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फिलहाल सहसपुर थाना पुलिस द्वारा की गई व्यवस्थाओं की एसपी ने प्रशंसा की है। इस दौरान सहसपुर थाना प्रभारी सहित थाने के समस्त पुलिसकर्मी मौजूद रहें।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: